नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्रालय की पारंपरिक हलवा सेरेमनी सोमवार को हो गई, हालांकि इस हलवे का असली “स्वाद” आगामी 1 फरवरी को पता चलेगा। फिलहाल बजट-2020 के दस्तावेजों की छपाई का काम शुरू हो जाएगा। वित्त मंत्री 1 फरवरी को लोकसभा में आम बजट पेश करेंगी।
हलवा सेरेमनी का आयोजन नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय में किया गया। इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, वित्त सचिव राजीव कुमार समेत अलग-अलग विभागों के सचिव मौजूद थे। इस कार्यक्रम के बाद वित्त मंत्रालय के करीब 100 अधिकारी नॉर्थ ब्लॉक में बंद हो जाते हैं और उनका संपर्क दुनिया से पूरी तरह कट जाता है। एक फरवरी को दस्तावेज के साथ वित्त मंत्री संसद पहुंचेंगी और बजट पेश किया जाएगा।
निर्मला सीतारमण के दूसरे बजट की लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था सुस्ती के दौर से गुजर रही है। सरकार की ओर से जारी पहले अनुमान में चालू वित्त वर्ष के दौरान GDP Growth पांच प्रतिशत के आसपास रहने का अनुमान जताया गया है।
क्या है हलवा सेरिमनी?
इस सेरिमनी के तहत बजट पेश किए जाने से कुछ दिनों पहले नॉर्थ ब्लॉक में वित्त मंत्रालय के कार्यालय में एक बड़ी कढ़ाई में हलवा बनाया जाता है। यह रस्म काफी पहले से ही चली आ रही है। हलवे को काफी शुभ माना जाता है और शुभ काम की शुरुआत भी मीठे से की जाती है, इसी सोच के साथ इस प्रथा की शुरुआत हुई। हर साल बजट पेश किए जाने से 10 दिन पहले हलवा वितरण से जुड़े इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।