नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट 2020 (ICC World Test Championship Points 2020) यानी आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (ICC Test Championship) में टीम इंडिया की बादशाहत बरकरार है। हालांकि, मेजबान साउथ अफ्रीका को 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में बड़े अंतर से हराकर इंग्लैंड ने टेबल में बड़ा उलटफेर किया है। इंग्लैंड की टीम अंकतालिका में पांचवें से सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि उसकी इस लंबी छलांग से पाकिस्तान और श्रीलंका को नुकसान हुआ है।
इंग्लैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका की टीम को उसी के घर में तीसरे टेस्ट मैच में पारी और 53 रन के अंतर से मात दी। इससे पहले दूसरा टेस्ट मैच भी इंग्लैंड ने जीता था जबकि सीरीज का पहला मुकाबला मेजबान टीम ने अपने नाम किया था। तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को मिली जीत के बाद आइसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका जारी की है जिसमें इंग्लैंड की टीम 5वें से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि पाकिस्तान तीसरे से चौथे पायदान पर लुढ़क गया है। इसके अलावा श्रीलंकाई टीम भी चौथे से पांचवें स्थान पर आ गई है।
360 अंकों के साथ विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम टॉप पर बनी हुई है। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है जिसके 296 अंक हैं। पहले और दूसरे पायदान की टीमों को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी टीमों के 100 से भी कम अंक हैं। इंग्लैंड की टीम 86 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि पाकिस्तान और श्रीलंका के पास 80-80 अंक हैं। न्यूजीलैंड के 60 जबकि साउथ अफ्रीका के 30 अंक हैं। कभी विश्व क्रिकेट पर राज करने वाली वेस्टइंडीज की टीम शर्मनाक प्रदर्शन के चलते 0 पर ठिठकी हुई है। बांग्लादेश की टीम के पास भी कोई अंक नही हैं।