जयपुर, 11 जनवरी। शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य में 10 हजार विषय अध्यापकों की भी नियुक्ति जल्द की जाएगी। वित्त मंत्रालय को इसके लिए अनुशंसा करते हुए फाइल आगे बढ़ा दी है।
सोमवार को रेसा की ओर से अभिनन्दन समारोह के बाद पत्रकारों से मुखाबित शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि विद्यालयों में प्र्रधानाचार्यों, व्याख्याताओं के रिक्त पदों को भी पदोन्नति से भरा जाएगा। 1600 व्याख्याता एवं 400 प्रधानाचार्य के पद शामिल है।
प्रो. देवनानी ने कहा कि 13 हजार व्याख्याता की भर्ती के लिए आरपीएससी की ओर से मई माह में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जून माह में परिणाम के बाद जुलाई में इन्हें नियुक्ति दी जाएगी। इससे पूर्व उन्होंने कार्यक्रम में बताया कि आगामी छह माह में करीब 61 हजार नए अध्यापकों की भर्ती होगी।