बरेली, 12 जनवरी। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा ने स्वामी विवेकानन्द की 153वीं जयन्ती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर स्वामी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। गोष्ठी में उपस्थित सभी चित्रांशो ने स्वामी विवेकानन्द के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
गोष्ठी में जिलाध्यक्ष राकेश सक्सेना ने कहा कियुवाओं के समक्ष कठिन परिस्थितियाँ हैं, उन्हें सामजस्य बैठाकर अपना जीवन सफल बनाना चाहिए। अन्य सभी वक्ताओं ने स्वामी विवेकानन्द के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा करते हुए युवा पीढी से उनके पदचिन्हों पर चलने का आवाहन किया। गोष्ठी का संचालन महामंत्री अनूप सक्सेना ने किया तथा आभार जिलाध्यक्ष राकेश सक्सेना ने व्यक्त किया।
इसके बाद राधाकृष्ण कुष्ठ आश्रम में पहुँचकर कुष्ट रोगियों को कपड़े व भोजन का वितरण किया गया। आयोजन में राकेश सक्सेना, गोविन्द सक्सेना, रजनीश सक्सेना, डी0के0 सक्सेना, रिन्केश सौरखिया, अनूप सक्सेना, रवि जौहरी, अनिल सक्सेना, गुड्डू सक्सेना विकास चित्रांश, प्रदीप सक्सेना आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।