काबुल, 12 जनवरी। पिछले हफ्ते मजार-ए-शरीफ में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले में पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी शामिल थे। बाल्ख प्रांत के पुलिस प्रमुख सैयद कमाल सादत ने कहा, ‘हमने अपनी आंखों से देखा और मैं 99 फीसदी कह सकता हूं कि वे हमलावर पाकिस्तनी सेना से थे और उन्होंने अपने अभियान को पूरा करने के लिए खास तरकीब का इस्तेमाल किया।’
हमलवारों के पास थी खुफिया जानकारी
सादत ने कहा कि हमलावर, सीमापार के अधिकारी थे और अच्छी तरह से प्रशिक्षित सैन्यकर्मी थे जिन्होंने 25 घंटे के घेराव के दौरान अफगान सुरक्षाबलों के साथ संघर्ष किया। टोलो न्यूज के अनुसार सादत ने कहा, ‘हमलावार सैन्यकर्मी थे। वे शिक्षित और पूरी तरह तैयार थे और उनके पास खुफिया जानकारी थी।’
हमलावरों के मददगारों की तलाश जारी
उन्होंने कहा, ‘वह हमसे लड़े और अल्लाह के फजल से ही कि हम उन पर काबू करके उन्हें खत्म कर पाए।’ पुलिस प्रमुख ने कहा कि जिन लोगों ने हमलावरों को भारतीय वाणिज्य दूतावास के सामने के मकान में पहुंचने में मदद की, उनका पता लगाने, उनकी पहचान करने और हिरासत में लेने की कोशिश चल रही है।