बरेली। शनिवार को बरेली के आईएमए सभागार में अधिवक्ताओं ने जीएसटी (GST) की बारीकियां समझीं। साथ केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने एक राष्ट्र-एक टैक्स, के सिद्धान्त को विस्तार से समझाया। अवसर था टैक्स बार एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित प्रान्तीय जीएसटी (GST) सेमिनार एवं रजत जयंती कार्यकारिणी बैठक का। इस मौके पर अधिवक्तीय पेशे में 25 वर्ष पूर्ण करने वाले अधिवक्ताओं को परमानन्द सम्मान से सम्मानित किया गया।

(GST) जीएसटी सेमिनार को दो तकनीकि सत्रों में बांटा गया था। इन सत्रों में विशेषज्ञ वक्ताओं ने जीएसटी (GST) कानून के विभिन्न प्रावधानों को विस्तार से समझाया। इस दौरान उपस्थित कर अधिवक्ताओं की शंकाओं का समाधान भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीव चतुर्वेदी और संचालन सर्वजीत सिंह ने किया। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक प्रदीप सिह चौहान, संरक्षक वंश गोपाल दीक्षित, उपकास के संस्थापक अध्यक्ष हर्ष शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह बघेल, महामंत्री विश्वनाथ मिश्रा, अनूप कपूर, एसके शर्मा, आलोक शंखधार, मुकेश मिश्रा, शिव नरेश, संजय स्वरूप एवं सचिन श्रीस्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!