republic day , Bareilly News , गणतंत्र दिवस,

आंवला (बरेली)। 71वें गणतंत्र दिवस पर आंवला में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसमें ने युवा नेता यशवंत सिंह के नेतृत्व में बिसौली चौक से दर्जनों युवाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर नगर में पैदल मार्च किया। हाथों में विशाल तिरंगा लेकर यशवंत सिंह यात्रा की अगुवाई कर रहे थे।

republic day , Bareilly News , गणतंत्र दिवस,

भारत माता की जय और वंदेमातरम् के जयकारों के साथ यात्रा पक्का कटरा, स्टेटबैंक चौक, घंटाघर चौक, गंज त्रिपोलिया होते हुए स्वतंत्रता सेनानी पार्क पर सम्पन्न हुई। यहां सभी ने शहीदों को याद करते हुए स्व. जगदीश जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। युवाओं यहां पर यशवंत सिंह ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। युवाओं की जिम्मेदारी है कि जिन शहीदों ने देश के लिए बलिदान देकर हमको यह आजादी दी है हम उनकी कुर्बानियों को याद करते हुए देश को तरक्की की ओर ले जाने का कार्य करें।

इस यात्रा में विशेष रूप से उषा सतीजा, मित्रपाल, सुमन सरन, वीना रस्तोगी, श्रीराम गौतम, अमन गुप्ता, आशीष हिन्दू, दुर्गेश सक्सेना, राजकमल सिंह, पियूष सिंह, अभय सक्सेना, अमित तिवारी, गौरव शर्मा सहिद दर्जनो युवाओं ने सहभागिता की।

इसके अलावा विद्याभारती के सरस्वती शिशुमंदिर, विद्या मंदिर व भरत जी सरस्वती इण्टर कालेज के सैकड़ां छात्र- छात्राओं ने विशाल प्रभात फेरी निकाली। इसमें महापुरुषों के झांकियों को विभिन्न टोलियों को शामिल किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्र में विविध आयोजन हुए तहसील परिसर में तहसीलदार शर्मनानंद एवं नगर पालिका परिषद आंवला में चेयरमैन संजीव सक्सेना ने एवं स्वतंत्रता सेनानी पार्क पर विधायक धर्मपाल सिंह, डा.राममनोहर लोहिया डिग्री कालेज में प्राचार्य डा. मोहम्मद असलम खान द्वारा ध्वजारोहण किया गया। वहीं विभिन्न विद्यालयों में ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ।

By vandna

error: Content is protected !!