पटना। असम को भारत से अलग करने के दो विवादित विडियो सामने आने के बाद जेएनयू के छात्र शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली, उत्तर प्रदेश, असम, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। देशद्रोह के इस आरोपित की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) भी उसे तलाश रही है। इस बीच बिहार पुलिस ने शरजील के भाई को हिरासत में ले लिया है।

शरजील इमाम दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शन का कोऑर्डिनेटर है। अब तक उसके दो विवादित वीडियो सामने आए हैं। इसके चलते उस पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। इस बीच बिहार की जहानाबाद पुलिस ने शरजील इमाम के घर पर भी छापा मारा। पुलिस ने उसके छोटे भाई को हिरासत में लिया है। पुलिस ने दो और लोगों को भी हिरासत में लिया है। शरजील इमाम के भाई का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध में धरने में अपनी बात रख रखा है।

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने शरजील की तलाश में मुंबई, पटना और दिल्ली में छापे मारे।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने शरजील की गिरफ्तारी के लिए जहानाबाद के काको स्थित उसके पैतृक आवास पर रविवार को छापेमारी की। इस दौरान घर के सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। हालांकि, शरजील वहां नहीं मिला था।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के एक बड़े अधिकारी ने सोमवार को दावा किया था कि शरजील इमाम को 25 जनवरी 2020 को शाम करीब 7-8 बजे के बीच बिहार के फुलवारी शरीफ में एक मीटिंग में आखिरी बार देखा गया था। उसके बाद से ही वह पुलिस के रडार से गायब है।

शरजील ने असम पर दिया था यह बयान

सीएए के खिलाफ अलीगढ़ में धरना-प्रदर्शन के दौरान का बताए जा रहे वीडियो में शरजील इमाम कहता है, “हमारे पास संगठित लोग हों तो हम असम से हिंदुस्तान को हमेशा के लिए अलग कर सकते हैं। परमानेंटली नहीं तो एक-दो महीने के लिए असम को हिंदुस्तान से कट कर ही सकते हैं। रेलवे ट्रैक पर इतना मलबा डालो कि उनको एक महीना हटाने में लगेगा…जाना हो तो जाएं एयरफोर्स से। असम को काटना हमारी जिम्मेदारी है।”

मां बोली- शरजील चोर-उचक्का नहीं


शरजील इमाम की मां अफशां परवीन ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे के बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्होंने दावा किया कि उनका बेटा जैसा दिखाया जा रहा है, वैसा नहीं है। उन्होंने कहा, “मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है। वह केवल एनआरसी का विरोध कर रहा था।” परवीन ने कहा कि कई दिनों से उनकी अपने बेटे से बातचीत नहीं हो रही है लेकिन वह कोई चोर-उचक्का नहीं है कि वह फरार है, वह जल्द ही सामने आएगा।

error: Content is protected !!