लखनऊ। कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म पर आधारित फिल्म “श्रीनगर” का ट्रेलर मंगलवार को लॉन्च कर दिया गया। पूरी तरह कश्मीरी पंडितों को दी गई यातनाओं पर आधारित इस फिल्म के निर्माता शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी हैं। पहला ट्रेलर लॉन्च होने के बाद यह फिल्म अब जल्द ही सिनेमा घरों में दिखाई जाएगी। वसीम रिजवी इससे पहले राम जन्मभूमि और पैगम्बर मोहम्मद की पत्नी आयशा पर भी फिल्में बना चुके हैं।

वसीम रिजवी ने मंगलवार को कहा कि इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म को बेनकाब किया है। इस फिल्म की शूटिंग श्रीनगर के आतंकवाद प्रभावित क्षेत्रों में हुई है।

गौरतलब है कि वर्ष 1990 में इस्लामिक कट्टरपंथी दहशतगर्दों ने कश्मीरी पंडितों पर बेइंतहा जुल्म ढाये थे। घर जला दिए, जमीनों पर जबरन कब्जा कर लिया, महिलाओँ के साथ दुष्कर्म किया गया और तमाम  पुरुषों की हत्या कर दी गई। इस्लामिक कट्टरपंथी की इस करतूत के चलते करीब 4 लाख कश्मीरी पंडित अपने ही देश में बेघर हो गए। दुनिया के इतिहास का यह ऐसा शर्मनाक अध्याय है जिसमें लाखों लोगों को अपने ही देश में शरणार्थी बनने पर मजबूर होना पड़ा।

 “श्रीनगर” का पोस्टर पिछले दिनों रिलीज किया जा चुका है। चार लेयर में बने इस पोस्टर में सबसे पहले दुष्कर्म की शिकार एक महिला को दर्शाया गया है। पोस्टर की दूसरी लेयर एक साइनबोर्ड है जिसमें लिखा है कि कश्मीरी पंडितों का प्रवेश निषेध है और इसे खतरे के निशान के रूप में दर्शाया गया है। तीसरी लेयर में एक फांसी का फंदा है जो 1990 में कश्मीर में हुए नरसंहार का प्रतीक है। चौथी लेयर में जम्मू-कश्मीर स्थित अनंतनाग कामार्तंड (सूर्य) मंदिर है जिसका प्रयोग जम्मू-कश्मीर की संस्कृति दर्शाने के लिए किया गया है।

error: Content is protected !!