नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर विरोध प्रदर्शन के चलते अशांत चल रहे जामिया विश्वविद्यालय में गुरुवार को प्रदर्शन के दौरान एक शख्स ने फायरिंग की। गोली चलाते वक्त तमतमाते हुए उसने कहा, “मैं तुम्हे आजादी दिलाता हूं।” इसके बाद देसी कट्टा लहराते हुए कहा, “दिल्ली पुलिस जिंदाबाद, जामिया मिलिया मुर्दाबाद।” गोली लगने से जामिया का एक छात्र शादाब घायल हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुरुवार को जामिया विश्वविद्यालय से राजघाट तक सीएए के विरोध में मार्च निकाला जा रहा था। गोली चलने की घटना के बाद भी यह मार्च जारी रहा। दिल्ली पुलिस ने गोली चलाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से देसी कट्टा बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर रहे हैं और युवक से पूछताछ की जा रही।
कुछ छात्रों ने बताया कि कट्टा लहराते हुए यह शख्स चिल्ला रहा था- मैं हूं राम भक्त गोपाल, आओ तुम्हें देता हूं आजादी। पुलिस को धमकाते हुए उसने प्रदर्शनकारियों की ओर देसी कट्टा तान दिया।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि जामिया के छात्र-छात्राओँ को मार्च निकालने की इजाजत नहीं दी गई थी। इसके बाद भी वे सड़कों पर उतरे थे। उनका मार्च जैसे ही पुलिस बैरिकैडिंग के पास पहुंचा, तभी यह शख्स वहां पहुंच गया। उसके हाथों में देसी कट्टा था।