नई दिल्ली। “हलुआ सेरेमनी” बीती 20 जनवरी को केंद्रीय वित्त मंत्रालय में हुई थी पर उस हलवे का स्वाद परसों (01 फरवरी 2020) पता चलेगा। जी हां, इसी दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में वर्ष 2020-21 का आम बजट पेश करेंगी।

 बजट सत्र की शुरुआत कल (31 जनवरी 2020) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से होगी। वे लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे और सरकार का रोडमैप रखेंगे। 31 जनवरी को ही सरकार आर्थिक सर्वेक्षण संसद में पेश करेगी। 

इस बार का बजट सत्र कई मायनों में महत्वपूर्ण है क्योंकि नागरिकता संशोधन क़ानून (सीएए) पर देशभर में प्रदर्शन के बाद यह पहला संसद का सत्र होगा। बजट सत्र में कुल 39 बैठकें होंगी और यह 3 अप्रैल तक चलेगा। पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक जबकि दूसरा चरण 2 मार्च से 3 अप्रैल तक चलेगा। सरकार की कोशिश है कि बजट सत्र कुल 45 बिल संसद से पास कराए जाएं। डेटा प्रोटेक्शन बिल समेत कई महत्वपूर्ण बिल इस बार संसद से पास हो सकते हैं। बजट सत्र की शुरुआत से पहले परंपरा के अनुसार सरकार ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई। संसद भवन परिसर में हुई इस बैठक में 26 दलों ने हिस्सा लिया। शिवसेना इस बैठक से शामिल नहीं हुई।

error: Content is protected !!