तिरुवनंतपुरम। भारत में कोरोना वायरस का तीसरा सकरात्मक (Positive) मामला केरल में सामने आया है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने सोमवार को बताया कि राज्य के कासरगोड में जांच के बाद कोरोनोवायरस के तीसरे सकारात्मक मामले की पुष्टि हुई है। यहा छात्र चीन के वुहान से लौटा था। इससे पहले 30 जनवरी और 2 फरवरी को वुहान से लौटे केरल के दो छात्रों को संक्रमित पाया गया था। दोनों का इलाज त्रिशूर और अलापुझा के अस्पताल में चल रहा है जबकि करीब 200 लोगों को अस्पतालों और घरों में चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।
इस वायरस का प्रसार वुहान शहर से ही दिसंबर 2019 में शुरू हुआ था। चीन में अब-तक इस वायरस के चलते 361 लोगों की मौत हो चुकी है जबक17,205 मामलों की पुष्टि हुई है। चीन में इस वायरस ने महामारी का रूप ले लिया है।
रविवार को शैलजा ने कहा था कि भारत में कोरोना वायरस का एक दूसरा मामला केरल में सामने आया है। उन्होंने कहा था कि रोगी को अल्पुझा मेडिकल कॉलेज के एक आइसोलेशन वार्ड में निगरानी रखा गया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआइवी) के रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी चीन नहीं जाने की सलाह
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को चीन की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारतीयों को चीन की यात्रा करने से बचना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति यात्रा करता है तो चीन से लौटने पर उसकी स्क्रीनिंग की जा सकती है। 15 जनवरी 2020 से अभी तक चीन की यात्रा करने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग की गई है।।
उधर, पश्चिम बंगाल सरकार ने चीन के वुहान से 23 जनवरी को लौटे उन 8 लोगों की पहचान कर ली है जो विमान में कोरोनावायरस संक्रमित केरल के छात्रों के साथ बैठे थे।