PTI8_6_2018_000127B

लखनऊ। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए न्यास बनाने की घोषणा के साथ ही योगी आदित्यनाथ कैबिनेट ने सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या के रौनाही में पांच एकड़ जमीन देने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। बुधवार को लोकभवन में हुई उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक में जमीन देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

राम मंदिर निर्माण के लिए न्यास (ट्रस्ट) बनाने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ही संसद में की। अयोध्या में मंदिर बनाने का फैसला नौ नवंबर 2019 को किया जा चुका है। न्यास बनाने की घोषणा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी है। योगी ने ट्वीट कर कहा, “प्रभु श्रीराम के जन्मस्थान पर एक भव्य मंदिर बनाने के लिए एक स्वायत्त ट्रस्ट का गठन करने के लिए कोटिशः धन्यवाद। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पूरी तरह स्वतंत्र एवं मंदिर निर्माण से संबंधित सभी निर्णय लेने में सक्षम होगा।”

कैबिनेट के फैसले के अनुसार सुन्नी वक्फ बोर्ड को यह पांच एकड़ लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर अयोध्या से करीब 20 किलोमीटर पहले है। राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यह जमीन दी जा रही है। बोर्ड इस जमीन का जो चाहे करे, मस्जिद बनाए या कुछ और। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र नाम का ट्रस्ट बनेगा जो राम मंदिर निर्माण से जुड़े निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होगा। 67.2 एकड़ ज़मीन जो केंद्र के पास थी वह भी ट्रस्ट को दी जाएगी

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राम मंदिर ट्रस्ट के गठन का ऐलान किया है। मोदी ने कहा कि इस ट्रस्ट का नाम श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र होगा। यह ट्रस्ट भव्य और दिव्य मंदिर पर फैसला लेगा। राम मंदिर बनाने के लिए योजना तैयार है। राम मंदिर के लिए वृहद योजना है। ट्रस्ट को 67.03 एकड़ भूमि दी जाएगी। यहां सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राम मंदिर का निर्माण होगा।

गौरतलब है कि बुधवार को संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर ट्रस्ट बनाने का एलान किया। उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक में एक स्वायत्त ट्रस्ट बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ है। जो सुप्रीम कोर्ट के निर्देशन में राम मंदिर निर्माण का कार्य करेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह ट्रस्ट अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मस्थली पर भव्य और दिव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण और उससे जुड़े विषयों पर निर्णय लेने के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होगा। 67.03 एकड़ भूमि इस ट्रस्ट को दे दी जाएगी और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशन में राम मंदिर का निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि राम मंदिर के लिए वृहद योजना बनाई गई है। 

मोदी ने कहा कि इस ऐतिहासिक क्षण में हम सभी सदस्य मिलकर अयोध्या में श्रीराम धाम के जीणोद्धार के लिए, भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए एक स्वर में अपना समर्थन दें। इस दौरान संसद भवन में जय श्री राम के नारे भी लगे। वहीं कांग्रेस ने ट्रस्ट के एलान को लेकर सवाल उठाए।

इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

-सहकारी चीनी मिलों की समितियों का 3221 करोड़ माफ

-पिपराइज और मुंडेरवा चीनी मिलों का इंटरेस्ट रेट बताया

-अयोध्या, बस्ती, बहराइच, फिरोजाबाद समेत पांच मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश शुरू। 

-सिंचाई विभाग ने आगरा में थाने के लिए जमीन निशुल्क दी।

-लखनऊ और नोएडा  में मंडल स्तर पर एक-एक सायबर थाना खोला जाएगा। इन पर111 करोड़ रुपये खर्च होंगे

 -उत्तर प्रदेश से लगे सातों राज्यो की खनिज नीति के आधार पर ही सरकार खनिज की कीमत तय करेगी

error: Content is protected !!