bareilly live news pared salami 26011614
बरेली, 26 जनवरी। 
राष्ट्र का 67वां गणतंत्र दिवस जबर्दस्त उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुलिस, महिला पुलिस, यातायात पुलिस, फायर सर्विस, होमगाड्र्स, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड और विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने मार्चपास्ट में भाग लिया। यहां बच्चे हों या जवान सभी कदम से कदम मिलाकर मार्च करते हुए भारतीय गणतंत्र को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया। शहर में इस मार्चपास्ट के साथ विभिन्न विभागों एवं विद्यालयों की झांकियां भी निकाली गयीं। बच्चों ने प्रभातफेरी भी निकाली।

शहर में जगह-जगह देशभक्ति के तराने गूंज रहे थे। बाजार में यहां वहां तिरंगे गुब्बारे और तिरंग झण्डे बेचते लोग दिखायी दे रहे थे। सुबह सड़क से गुजरने वाले हर दूसरे बच्चे के हाथ तिरंगे गुब्बारे और झण्डे दीख रहे थे। ये सभी दृश्य सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा की अनुभूति करा रहा था। हालांकि बंदी के बावजूद कई जगह मार्केट और दुकानें खुली रहीं।

मुख्य समारोह पुलिस लाइन में हुआ यहां मंडलायुक्त प्रभांशु कुमार ने ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। उन्होंने कहा कि गणतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और अवसर की समानता है। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आईजी विजय सिंह मीणा, डीआइजी आशुतोष कुमार, एसएसपी आरके भारद्वाज सहित पुलिस, प्रशासन अधिकारी मौजूद रहे।

इससे पहले कमिश्नर प्रमांशु ने आयुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रभात कुमार शर्मा, जेडीसी सीपी सिंह मौजूद रहे। कलेक्ट्रेट में प्रभारी जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने ध्वजारोहण किया। द्रोपदी कन्या इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। प्रभारी जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सूबेदार खां की पत्नी मुन्नी बेगम तथा केएम असर की पत्नी उर्मिला असर को शाल उढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर एडीएम अरूण कुमार, मनोज कुमार तथा आलोक कुमार सहित उपजिलाधिकारी सहित अधिकारीए कर्मचारी मौजूद थे। आईजी जोन कार्यालय में पुलिस महानिरीक्षक विजय सिंह मीना ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर आईजी जोन कार्यालय के समस्त कर्मी और अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।

bareilly live news pared salami 26011623विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक जागरुकता शिविर लगाया गया। सामाजिक समरसता, ड्रग के दुरुपयोग व उसके दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर सचिव सुधाकर राय, शांतनु रोहतगी, नगर पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, जहीर अहमद आदि रहे। उधर, प्राधिकरण के तत्वावधान में बरेली कालेज में कार्यक्रम हुए। बिलीवर्स चर्च की ओर से भी कार्यक्रम किए गए।

भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर ने पार्टी कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। कांग्रेस कैंप कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रामदेव पांडेय व महानगर अध्यक्ष असलम मियां ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रीय पैगामे अमन कौंसिल के सैयद राशिद अली चमन ने ध्वजारोहण किया।

आर्य समाज अनाथालय, राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण, जिला भारत सेवा समाज, डा. अंबेडकर सभा की ओर अंबेडकर पार्क में, क्रांतिकारी छात्र परिषद, शिव सेना, महानगर राष्ट्रीय कौमी एकता संगठन, आल इंडिया मोमिन कांफ्रेंस, कल्याणी संस्था, आवामी खिदमात कमेटी, अखिल भारतीय कोली समाज संगठन, वाल्मीकि अंबेडकर संघर्ष समिति, जिला समारोह समिति, जिला कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ, श्री नाथ नगरी सेवा समिति, मानव सेवा क्लब, गरीब शक्ति दल, यूथ कांग्रेस आदि ने अपने-अपने कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।

यूबी एरिया, गरुड़ डिवीजन, जाट रेजीमेंट सेंटर, एयरफोर्स, आइटीबीपी, बीएसएफ और कैंटोनमेंट दफ्तर में भी ध्वजारोहण हुआ। ध्वजारोहण के बाद सांस्तिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
bareilly live news pared salami 26011622 bareilly live news pared salami 26011619

bareilly live news pared salami 26011605

bareilly live news pared salami 26011608
bareilly live news pared salami 26011613
bareilly live news pared salami 26011612 bareilly live news pared salami 26011607 bareilly live news pared salami 26011603

????????????????????????????????????

error: Content is protected !!