अयोध्या। राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य व न्यास अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास ने दावा किया ​है कि चैत्र नवरात्र की नवमी यानी रामनवमी से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। इस वर्ष रामनवमी 2 अप्रैल को पड़ रही है। महंत कमलनयन दास के बयान पर भरोसा करें तो राम मंदिर का निर्माण आगामी 2 अप्रैल से शुरू हो जाएगा।

महंत कमलनयन दास ने कहा, ”रामनवमी से राम मंदिर निर्माण शुरू होगा। तैयारी पूरी कर ली गई है। विहिप के प्रस्तावित मॉडल के अनुरूप ही राम मंदिर बनेगा।” उन्होंने आगे कहा, ”कारसेवकपुरम स्थित विहित कार्यशाला में तराशे गए पत्थरों से ही राम मंदिर का निर्माण होगा। दिवंगत विहिप नेता अशोक सिंघल ने पहले ही व्यवस्था कर रखी थी। राम मंदिर का निर्माण दो वर्षों में पूरा हो जाएगा।”

महंत कमलनयन दास ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से फोन पर बात कर उन्हें आश्वस्त किया था कि ”श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास” के अध्यक्ष वही होंगे। गृह मंत्री से पिछले दो दिनों में तीन बार बात हो चुकी है। महंत कमलनयन दास के अनुसार, अमित शाह ने कहा, “बाबरी ढांचा विध्वंस केस में फैसला आने के बाद इसकी घोषणा की जाएगी।” अभी महंत नृत्य गोपाल दास और विहिप नेता चंपत राय पर विवादित ढांचा गिराने के मामले में मुकदमा चल रहा है।

error: Content is protected !!