आंवला (बरेली)। आंवला में सीएए (CAA) को लेकर 22 फरवरी को होने वाली जनजागरण सभा की तैयारियां जोरों पर हैं। इस रैली के मुख्य अतिथि भाजपा BJP के सुनील बंसल, रजनीकांत माहेष्वरी और भवानी सिंह जैसे दिग्गज नेता सम्बोधित करेंगे।

आंवला विधायक धर्मपाल सिंह ने एक प्रेसवार्ता कर बताया कि जनसभा को सफल बनाने के लिए लिए चेयरमैन संजीव सक्सेना को रैली संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही युवा नेता यशवंत सिंह, राकेश मोहन त्यागी, राममूर्ति सिंह, रामनिवास मौर्य को भी विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। उन्होंने बताया कि सीएए को लेकर विरोधी दल निरन्तर भ्रम पैदा कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि भ्रम की स्थिति दूर करने के लिए हम निरन्तर मुस्लिम समाज में जाकर सम्पर्क करके जनसभा में आने का निमन्त्रण दे रहे है। उन्होंने कहा कि यह सीएए का विरोध नहीं है अपितु धारा 370 का हटना, कोर्ट द्वारा राममंदिर निर्माण का रास्ता साफ होना सहित विभिन्न मुद्दे है जिनसे विरोधियों द्वारा घबराकर जनता में खासकर मुस्लिम समुदाय में भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है। इसी को दूर करने के लिए हम निरन्तर जनजागरण के कार्य कर रहें हैं।

इसी क्रम में मंगलवार को यशवंत ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रैली स्थल को देखा। यशवन्त ने बताया कि इस रैली में आंवला विधानसभा से 10 हजार लोग पहुंचेंगे रहेगी। इसके लिए पूरा संगठन जीजान से जुटा है। जगह-जगह जनसम्पर्क किया जा रहा है। प्रेसवार्ता के समय जिलाध्यक्ष वीरसिंह पाल, मनोज मौर्य, यशु गुप्ता आदि मौजूद रहे।

By vandna

error: Content is protected !!