,Bareilly News ,

भमोरा (बरेली)। ट्रैक्टर पर लगे साउण्ड सिस्टम से शोर करने को मना किया तो दबंगों ने स्कूल संचालक को पीट दिया। वह भागकर एक मढ़ी में छिपा तो दबंगों ने मढ़ी में तोड़फोड़ की और मढ़ी के सर्वराकार को भी पीटा। आरोप है कि दबंगों ने मढ़ी में फायरिंग भी की। पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

बरेली के भमोरा क्षेत्र में देवचरा के पास संत श्रीश्री 1008 स्व. बाबा रामदास जी की मढ़ी है। वहीं निकट हीएक निजी स्कूल है। कल बुधवार को दिन में स्कूल में बच्चे अध्यनरत थे। वहां पास के खेत में ग्राम क्योना शादीपुर निवासी अनीस अंसारी, कयूम अंसारी और बादशाह अंसारी ट्रैक्टर से खेत जोत रहे थे। ट्रैक्टर में साउण्ड सिस्टम लगाया हुआ था। वह उस पर तेज आवाज में संगीत बजा रहे थे। इस शोर से बच्चों की पढ़ाई में बिघ्न पड़ रहा था।

स्कूल संचालक विकास निवासी रामपुर बुजुर्ग ने उससे साउण्ड बंद करने को कहा। इस पर ये सब मिलकर विकास को पीटने लगे। विकास भाग कर पास स्थित बाबा रामदास जी की मढ़ी में पंहुचा और अदर से कुन्डी बंद कर ली।

सभी आरोपी मढ़ी में पहुंच गये और सरवराकार बाबा प्रेमदास के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए लातों से पीटा और मढ़ी की किबाड़ तोड़कर विकास के साथ मारपीट की। आरोप है कि इन लोगों ने फायरिंग भी की। सूचना पर ग्रामीणों को आता देख सभी आरोपी बुलेरो से भागने लगे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक ग्रामीण की बाइक पर अपनी बुलेरो चढ़ा दी। इससे उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई व कुलदीप गम्भीर रूप से घायल हो गया।

थाना पुलिस ने विकास की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ट्रैक्टर कब्जे में ले लिया। एसओ सौरभ सिंह ने बताया मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिये जायेगें।
बता दें कि यह मढ़ी क्षेत्रीय लोगों के साथ ही अनेक वीआईपी लोगों की भी पूजनीय है। बताते हैं कि यह पर कभी सांसद कुवंर सर्वराज सिंह व राजवीर सिंह आशीर्वाद लेने आते थे। बाबा रामदासजी के नाम से डिग्री कालेज के साथ कई शिक्षण संस्थान हैं। ऐसी मढ़ी में तोड़फोड़ और उसके सरवराकार से मारपीट की खबर से ग्रामीणों में आक्रोश है।

By vandna

error: Content is protected !!