जम्मू। बाबा बर्फानी के धाम (अमरनाथ) की यात्रा का ऐलान कर दिया गया है। इस साल यह यात्रा 23 जून से शुरू होकर 3 अगस्त को खत्म होगी। यानी यह यात्रा 42 दिन चलेगी। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन गिरीश चंद्र मुर्मू की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया। गौरतलब है कि पिछले साल श्रद्धालुओं को अमरनाथ यात्रा से बीच में ही वापस आने की अडवाइजरी जारी कर दी गई थी जिसके बाद धारा 370 हटाने संबंधी इंतजाम किए गए थे।

 इससे पहले जनवरी में जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने पुलिस विभाग से कहा था कि इस साल होने वाली तीर्थयात्रा का संचालन प्रभावी रूप से सुनिश्चित करने के लिए वह श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएसबी) के साथ तालमेल बिठाकर काम करें। मुख्य सचिव ने दिशानिर्देशों का अनुपालन कड़ाई से करने पर भी बल दिया जिससे केवल पंजीकृत तीर्थयात्री और सेवा प्रदाताओं को ही अमरनाथ जाने की अनुमति मिल सके। गत वर्ष तीन लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे।

 

error: Content is protected !!