bhamora

भमोरा (बरेली)। आलमपुर जाफराबाद विकास खण्ड में आविश्वास प्रस्ताव के बाद रिक्त हुए ब्लॉक प्रमुख पद के लिए दो भाजपा नेताओं ने सोमवार को नामाकंन कराया।

बता दें कि ब्लाक आलमपुर जाफराबाद के ब्लाक प्रमुख रहे आदेश सिंह यादव के खिलाफ आविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। इसमें भारी बहुमत से यह अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया था। इसके बाद से ही यहां ब्लॉक प्रमुख का पद रिक्त है।

सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले वेदप्रकाश यादव के साथ रविन्द्र गुप्ता ने नामांकन कराया। कल नाम वापसी की आखिरी तारीख है। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष आंवला वीरसिंह पाल, चेयरमैन आंवला संजीव सक्सेना, यशवंत सिंह, शिवेन्द्र नाथ चौबे, दीपक वर्मा, अरविन्द शर्मा, बिजेन्द्र शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

By vandna

error: Content is protected !!