अहमदाबाद। नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में गुरुवार को हुए “जूता कांड” की धमक अभी कम भी नहीं हुई थी कि गुजरात के सियासी गलियारों में थप्पड़ की गूंज सुनाई दी। दरअसल, पटेल आरक्षण आंदोलन के रास्ते राजनीति में आये हार्दिक पटेल को शुक्रवार को एक शख्स ने जन आक्रोश सभा में थप्पड़ जड़ दिया। कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल उस समय सुरेंद्रनगर में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान एक शख्श अचानक मंच पर चढ़ा और हार्दिक को एक जोरदार थप्पड़ मारा। मौके पर मौजूद पुलिस ने हमलावर के तुरंत दबोच लिया।