भमोरा (बरेली)। भमोरा में एक घर में गैस सिलेण्डर में आग लगने से वह फट गया। इससे पूरा घर का सामान भस्म हो गया। गनीमत रही कि घर में रहने वाले सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे।
भमोरा के देवीदास ने बताया कि उसने बुधवार को गैस सिलेण्डर लिया था। सिलेण्डर लगाने के बाद उसने बहन सुमन से चाय बनाने कहा। सुमन ने जैसे ही गैस जलाने माचिस जलाई तुरन्त रसोई में आग लग गई। देखते-देखते उसका पूरा घर लपटों में घिर गया।
उसकी बहन और मां सुदामा देवी बाल-बाल बच गये। सिलेण्डर से आग लगने पर मोहल्ले में हड़कम्प मच गया। मोहल्ले के लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन सिलेण्डर में लगी आग से सिलेण्डर फट गया। इस विस्फोट से उसके घर में रखी सिलाई मशीन, मोबाइल, कपड़े, चारपाई, अनाज आदि जलकर राख हो गये। जब तक फायर बिग्रेड पंहुची तब तक पुलिस के सहयोग से ग्रामीणों ने आग बुझा ली थी।