BareillyLive.आंवला। सीएए के समर्थन में 22 फरवरी को होने वाली जनजागरण सभा को सफल बनाने के लिए युवा नेता यशवंत सिंंह के नेतृत्व मे एक बाइक रैली निर्माणाधीन भाजपा कार्यालय से निकाली गई। रैली का शुभारम्भ जिलाध्यक्ष वीरिंसंह पाल व पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना ने झंडी दिखाकर किया। रैली सरगम रिजार्ट, स्टेटबैंक, घंटाघर चौक, गंज त्रिपोलिया, फूटा दरवाजा, पुरैना तिराहे से होते हुए पुनः कार्यालय पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए यशवंत सिंह ने कहा कि इस बाइक रैली में आए युवाओं का उत्साह बता रहा है कि सीएए के समर्थन में जनता भाजपा के साथ है। आगामी 22 तारीख को समूची विधानसभा से हजारों की संख्या में बड़ी बाजार में सीएए के समर्थन में सुनील बंसल जी को सुनने आएंगे।
यहां पर केपी सिंह, ब्लाक प्रमुख वेदप्रकाश यादव, ओम सागर, ऋषि पाल लोधी, श्रीराम गौतम, दुर्गेश सक्सेना, आशीष हिन्दू, अर्पित गोस्वामी, मनोज मौर्य, रामनिवास मौर्य, रामवीर प्रजापति, विशाल शर्मा, सोनू सिंह, अंकुर वर्मा, मित्रपाल, ज्ञानचंद्र प्रधान आदि मौजूद रहे।