नई दिल्ली। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी All India Majlis-e-Ittehad-ul-Muslimeen के विधायक वारिस पठान अपने नफरत फैलाने वाले बयान (15 बनाम 100 करोड़) को लेकर बुरी तरह घिर गए हैं। एनसीपी, भाजपा, राजद, जदयू, मनसे समेत कई राजनीतिक दलों के साथ ही मुस्लिम धर्मगुरुओं-संगठनों ने इस बयान की निंदा करते हुए पठान के खिलाफ कार्रावाई की मांग की है तो कर्नाटक पुलिस ने भी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुजफ्फरपुर के एक मुस्लिम सामाजिक संगठन ने पठान का सिर कलम करने वाले को 11 लाख रुपये इनाम के तौर पर देने की घोषणा की है।

सामाजिक संगठन हक-ए-हिंदुस्तान मोर्चा के सदस्यों ने वारिस पठान के बयान का जमकर विरोध करते हुए मुजफ्फरनगर में प्रदर्शन किया और उन्हें देशद्रोही करार दिया। हक-ए-हिंदुस्तान मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक तमन्ना हाशमी ने कहा कि वारिस पठान की भाषा पाकिस्तान की भाषा है, ये देशद्रोहियों की भाषा है और हम अपने मोर्चा की तरफ से यह ऐलान करते हैं कि ऐसे आतंकियों का सिर कलम कर दिया जाए। हाशमी ने यह भी कहा कि जो व्यक्ति वारिस पठान का सिर कलम करके लाएगा, उसे हमारे मोर्चे की तरफ से 11 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

गौरतलब है कर्नाटक के गुलबर्गा में बीती 15 फरवरी को को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ आयोजित रैली में पठान ने कहा था, “वे कहते हैं कि हमने महिलाओं को आगे कर दिया है लेकिन ध्‍यान रखना कि अभी तक केवल शेरनियां ही बाहर आई हैं और आप पसीना बहा रहे हैं। इससे आप समझ सकते हैं कि अगर हम सभी बाहर निकल आए तो क्‍या होगा। हम 15 करोड़ हैं लेकिन 100 करोड़ के ऊपर भारी हैं, ये याद रख लेना।”

error: Content is protected !!