bareilly news

BareillyLive, भमोरा। बरेली-बदायूं रोड पर शनिवार देर शाम एक डीसीएम मिनी ट्रक ने भेड़ों को कुचल डाला। इससे करीब तीन दर्जन भेड़ों की मौत हो गयी और दर्जनों घायल हो गयीं। चरवाहा उन्हें चराकर लौटते समय सड़क पार कर रहा था। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।

ग्राम मुझियाना बदायूॅ निवासी राकेश पुत्र भगवानदास खेड़ा पर कोठी के पास बने अपने चाचा के मुर्गी फार्म में भेड़ों का पालन करता है। सुबह भेड़ों को चराने ले जाता है और देर शाम लौटता है। शनिवार शाम लौटते समय ढाबे के समय सड़क पार करते समय बरेली की ओर से आर रही डीसीएम यूपी 86 एफ 9547 ने भेड़ों को रौंद डाला। इसमें लगभग तीन दर्जन भें की मौत हो गयी। साथ ही बड़ी तादाद में घायल हो गयीं।

राकेश के पास सवा सौ भेडं़े थीं, जो अधिकतर गर्भवती थीं। राकेश का रो-रो कर बुरा हाल था। सूचना पर पंहुची भमोरा पुलिस ने गाड़ी व ड्राईवर को कब्जे में लकरे भेड़ों को इलाज हेतु डॉक्टर से सम्पर्क किया।

एसओ भमोरा सौरभ सिंह ने बताया कि गाड़ी कब्जे में ले ली है। ड्राईवर हिरासत में है। मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम कराया जायेगा और घायलों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है।

By vandna

error: Content is protected !!