mother-daughter burnt alive

नयी दिल्ली। पश्चिम बंगाल के न्यू बैरकपुर में एक 40 साल की महिला को उसकी 19 साल की बेटी के साथ जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। पूर्वी मिदनापुर जिले में 18 फरवरी को एक गैंग ने इस वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में रविवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने कहा कि ये हत्या पूरी प्री- प्लानिंग के साथ की गई है, मामले में संलिप्त और लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। घटना की बात तब सामने आई जब हल्दिया के पास दुर्गा चौक की हल्दी नदि के किनारे पर लोगों को दो जले हुए शव मिले।

पूर्वी मिदनापुर की एसपी इंदिरा मुखर्जी ने कहा कि मृतकों की पहचान 19 साल की रिया डे और 40 साल की उसकी मां रमा डे के रूप में हुई है। मां बेटी बैरकपुर के रहने वाले थे। हमने आरोपी शेख सद्दाम हुसैन और मंजूर आलम मुलीक को गिरफ्तार किया है अन्य आरोपियों के जल्द पकड़ लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार रिया के हुसैन के साथ संबंध थे। ऐसे में माना जा रहा है कि रिश्ते खराब होने के बाद हुसैन ने ये कदम उठाया।

मामले को सुलझाने के लिए 13 लोगों की एक एसआईटी गठित की गई है। पुलिस अभी जांच कर रही है कि दोनों के जलाने से पहले कहीं बेहोश या उनका बलात्कार तो नहीं किया गया था। मुखर्जी ने बताया कि आरोपियों के हिरासत में रखा गया है कि और पूछताछ की जा रही है कि वे दोनों मृतकों को हल्दिया कैसे लाए।
साभार : लाइव हिन्दुस्तान

By vandna

error: Content is protected !!