नई दिल्ली। बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले वात्सल्य सिंह चौहान को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी से 1.02 करोड़ रुपये का जॉब पैकेज ऑफर किया गया है। वात्सल्य आईआईटी खड़गपुर के स्टूडेंट हैं।
वात्सल्य अक्टूबर में कंपनी ज्वॉइन करेंगे। इस सफलता को पाने के लिए वात्सल्य के साथ-साथ उनके घरवालों ने भी काफी मेहनत की है। आईआईटी खड़गपुर से पढ़ाई करने वाले वात्सल्य के पिता वेल्डिंग का काम करते हैं।
इस खुशी के मौके पर वातस्ल्य के पिता का कहना था, ‘हमने बेटे की पढ़ाई के लिए लोन लिया था। इस ऑफर से हमलोग काफी खुश हैं। 2009 में आईआईटी परीक्षा में अच्छा रैंक नहीं पाने के बाद वात्सल्य ने राजस्थान के कोटा से कोचिंग लेकर तैयारी शुरू की और सफलता भी प्राप्त कीवात्सल्य की बहन भी कोटा में फिलहाल मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रही हैं।