जम्मू-कश्मीर : धारा 370 हटाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में महत्वपूर्ण बदलाव की शुरूआत हो गयी हैं। केंद्र सरकार ने कई अहम बदलाव के साथ अब जम्मू के दो चौक का नाम बदला गया है।
जम्मू नगर निगम ने ऐतिहासिक सिटी चौक का नाम बदलकर भारत माता चौक और सर्कुलर रोड चौक का नाम बदलकर अटल जी चौक कर दिया है। सर्कुलर रोड चौक का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में ‘अटल चौक’ नाम किया गया है। हालांकि,जम्मू नगर निगम के इस कदम का कई लोगों ने स्वागत किया तो कई लोग विरोध कर रहे हैं।
बीजेपी नेता ने रखा था प्रस्ताव
भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और जेएमसी की उप महापौर पूर्णिमा शर्मा ने कहा कि मैंने करीब चार महीने पहले आम सभा में एक प्रस्ताव रखा था, जिसमें जनता की मांग पर ‘सिटी चौक’ का नाम बदलकर ‘भारत माता चौक’ रखने की मांग की गई थी।
भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और जम्मू नगर निगम की उप महापौर पूर्णिमा शर्मा ने कहा कि मैंने करीब चार महीने पहले आम सभा में एक प्रस्ताव रखा था, जिसमें जनता की मांग पर ‘सिटी चौक’ का नाम बदलकर ‘भारत माता चौक’ रखने की मांग की गई थी।
दो चौक के बदले गए नाम
उप महापौर पूर्णिमा शर्मा ने कहा कि उस प्रस्ताव को पारित कर दिया गया और सिटी चौक का नाम बदलकर भारत माता चौक कर दिया गया. इसके साथ ही सर्कुलर रोड चौक का नाम भी अटल जी चौक कर दिया गया है।
हर साल फहराया जाता है तिरंगा
जम्मू के सिटी चौक पर हर साल गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया जाता है। बीजेपी के नेता कई सालों से इस चौक का नाम बदलकर भारत माता चौक करने की मांग कर रहे थे।