कानपुर । हावड़ा से दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस (12303) ट्रेन शुक्रवार देर रात 12.54 बजे कानपुर से पहले रूमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन के नौ कोच पटरी से उतर गए जिनमें दो पैंट्री कार, छह स्लीपर व एक एसी कोच शामिल है। उत्तर रेलवे के पीआरओ अमित मालवीय के मुताबिक इस हादसे में अभी तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। 50 से 60 लोगों के घायल होने की सूचना है। प्रथमदृष्ट्या हादसे का कारण कपलिंग टूटना माना जा रहा है। घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
पूर्वा एक्सप्रेस को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर करीब 12.05 बजे पहुंचना था और वह पहले से ही एक घंटे 12 मिनट विलंब से चल रही थी। आरपीएफ के अनुसार पूर्वा एक्सप्रेस में आगे की ओर से जनरल डिब्बे लगे हुए थे जबकि पैंट्री कार से पीछे एसी कोच थे। पैंट्री कार से ट्रेन दो भागों में बंट गई।
हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत, एसएसपी अनंत
देव तिवारी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, एसपी पूर्वी, क्षेत्राधिकारी व कई थानों की पुलिस, प्रशासनिक
अधिकारी और पीएसी मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू कराया गया। घायलों को
पहले कांशीराम ट्रामा सेंटर भेजा गया जहां से कुछ को एलएलआर अस्पताल (हैलट) रेफर
किया गया।
दुर्घटना के समय सभी यात्री गहरी नींद में थे। पैंट्री कार के कर्मचारी रायबरेली
निवासी सतेंद्र कुमार ने बताया कि अचानक तेज झटका लगा। ऐसा लगा कि किसी ने तीन-चार बार डिब्बे को पलट दिया हो। इसके बाद डिब्बे पटरी से अलग हो
गए, चीख-पुकार मच गई। स्लीपर कोच में सवार लखीसराय (बिहार) निवासी पवन सिंह और औरंगाबाद (बिहार) निवासी रवींद्र ने बताया कि अचानक आंखों के सामने अंधेरा
छा गया और चीख-पुकार सुनाई दी। पटना निवासी रोमेल जायसवाल ने बताया कि देर रात
सभी यात्री सो रहे थे, तभी अचानक जोरदार आवाज हुई। आंख खुली तो अंधेरा था। पता चला कि ट्रेन
पलट गई है। बहुत से यात्री हताहत हुए हैं।
हादसे के कुछ देर बाद जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने बताया कि नौ कोच पूरी तरह से पलट गए हैं और पटरियां उखड़कर दूर चली गई हैं। घटना के कारणों की जांच कराई जाएगी। फिलहाल घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है। सेंट्रल स्टेशन से एक ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना की जा रही है। यात्रियों को विभिन्न वाहनों से कानपुर सेंट्रल स्टेशन भेजा जा रहा है।
रेल मंत्रालय की प्रवक्ता स्मिता वत्स शर्मा ने नई दिल्ली में बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। ऐक्सिडेंट रिलीफ ट्रेन (ART) और ऐक्सिडेंट रिलीफ मेडिकल इक्विप्मेंट (ARME) को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। मेन रूट ट्रेन के पटरी से उतर जाने की वजह से प्रभावित हो गया है।ह
हेल्प लाइन नंबर
इलाहाबाद(प्रयागराज). RLY 0532 1072
फतेहपुर 05180 1072
05280 222025
RLY 222436
कानपुर- 0512 1072
05122323015
2323016
2323018
टूंडला- 05612220337
220338
इटावा- 05688266382
05688266383
अलीगढ़- 05712403458
मिर्ज़ापुर- 05442220095