BareillyLive. भमोरा। सीसीटीबी फुटेज देखकर बैंक कर्मियों ने वृद्धा से धोखाधड़ी कर 10 हजार रूपये ले जाने वाले युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
शनिवार को देवचरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक पर एक वद्ध महिला अपने 10 हजार रूपये जमा करने आयी। एक अंजान व्यक्ति रूपये जमा कराने के नाम पर महिला के पैसे लेकर फरार हो गया। चीखने-चिल्लाने पर बैंक कर्मियां ने आसपास देखा तब तक आरोपी फरार हो चुका था। बैंक कर्मियों ने बैंक की सीसीटीवी फोटेज में आरोपी को पहचाना। सोमवार सुबह आरोपी पुनः बैंक पंहुचा, जिसपर बैंक कर्मियों ने पुलिस को फोनकर आरोपी को पकड़ लिया। साथ ही महिला को बुलाकर पहचान कराकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। युवक की पहचान आसिफ पुत्र अब्दुल मजीद निवासी नबाबगंज के रूप में हुई। उसने महिला के पैसा वापस किये। वहीं आरोपी ने बताया कि आत्मग्लानी के चलते वह पैसा वापस करने आया था। पुलिस ने महिला को पैसा दिला युवक को हिरासत में लिया।