BareillyLive.भमोरा। क्षेत्र के विकास खण्ड आलमपुर जाफराबाद में लम्बी जद्दोजहद के परिणामस्वरूप अविश्वास प्रस्ताव के बाद निर्विरोध चुने गये ब्लाक प्रमुख ने वेदप्रकाश यादव ने शुक्रवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कहा केन्द्र व प्रदश सरकार के सहयोग से अल्प समय में ही वह ब्लाक का कायाकल्प कर देंगे।
वेदप्रकाश यादव दोपहर 11 बजे अपने समर्थकों के साथ ब्लॉक पंहुचे। वहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार पद एवं गोपनियता की सपथ दिलवायी गयी। ब्लाक आलमपुर जाफराबाद के सभागार में हुए इस समारोह में नये ब्लॉक प्रमुख को शपथ एसडीएम सदर ईशान प्रताप सिंह ने दिलायी। इसके बाद ब्लाक प्रमुख वेदप्रकाश यादव ने अपने कक्ष में बैठे। वहां उनके समर्थकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं से जबर्दस्त स्वागत किया।
इस अवसर पर वेदप्रकाश यादव की पत्नी आरती यादव, आंवला पालिकाध्यक्ष संजीव सक्सेना, भाजपा के आंवला जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल, पूर्व जिलाध्यक्ष बरेली रविन्द्र सिंह राठौर, जिला महामंत्री शिवप्रताप सिंह, सांसद पुत्री कीर्ति कश्यप, देशपाल, रामफूल सिंह चैहान, दीपक वर्मा, धर्मवीर राठौर, ब्रह्मप्रताप सिंह, मन्टे सिंह आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आंवला मण्डल अध्यक्ष मनोज मौर्य ने किया।