नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने दुनिया के सबसे अमीर और जिद्दी क्रिकेट नियंत्रण निकाय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को भी घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है। दो दिन पहले तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का हर हाल में समय पर आयोजन करने का दवा कर रहे बोर्ड ने शुक्रवार को अपने कदम पीछे खींच लिये। ऐलान किया कि आईपीएल 13वें सीजन का आगाज अब 29 मार्च 2020 को नहीं होगा। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए टूर्नामेंट को फिलहाल 15 अप्रैल 2020 तक के लिए टाल दिया गया है। 

गौरतलब है कि आईपीएल का आगाज 29 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच मैच के साथ होना था जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना था। अब 15 अप्रैल तक आईपीएल का आगाज नहीं होगा।

बीसीसीआई ने आईपीएल को रिशेड्यूल करने का फैसला किया है। बीसीसीआई की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मौजूदा हालात को देखते हुए 15 अप्रैल 2020 तक के लिए आईपीएल को स्थगित कर दिया है। इससे पहले दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को ही कोविड-19 (कोरोना वायरस) महामारी के मद्देनजर शहर में आईपीएल मैचों के आयोजन कराने की अनुमति नहीं देने का फैसला सुनाया था।

error: Content is protected !!