लंदन। दुनियाभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के बढ़ते शिकंजे के बीच वैज्ञानकों ने इस जानलेवा वायरस को लेकर अब तक की सबसे बड़ी चेतावनी जारी की है। वैज्ञानिकों के अनुसार कोरोना वायरस को रोकने के लिए किए जा रहे और अब तक किए गए उपाय काफी नहीं है। उन्होंने चेताया है कि पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रहा यह वायरस अकेले यूनाइटेड किंगडम (यूके या ब्रिटेन) में लगभग 250,000 लोगों की जान ले सकता है। वैज्ञानिकों ने कहा कि अगर सरकार द्वारा और अधिक कठोर कदम नहीं उठाए गए तो अंजाम बहुत बुरे हो सकते हैं। इन कठोर कदम में पूरे देश में तालाबंदी जैसे सुझाव पर भी विचार करने के लिए कहा गया है।
इंपीरियल कॉलेज (कोविड-19 की प्रतिक्रिया टीम) के हवाले से मंगलवार को बताया गया है कि सरकार द्वारा लिये गए अब तक के फैसलों, जिनमें लोगों को दूर रखना शामिल है, के बावजूद हालात बिगड़ रहे है। अपनी एक नई रिपोर्ट में, टीम ने कहा कि इस तरह के उपायों को संभावित रूप से 18 महीने या उससे अधिक समय तक बनाए रखना होगा जब तक कि एक प्रभावी टीका उपलब्ध न हो जाए।
रिपोर्ट में चेतावनी दी गई कि सामान्य जीवन पर रोक लगाने के बाद भी ब्रिटेन में कोरोना वायरस अपना जहर फैला सकता है जिसका प्रभाव और अधिक होने की संभावना है। यहां तक कि अगर सभी रोगियों का इलाज करने में सक्षम भी हो जाते हैं तब भी हम भविष्यवाणी करते हैं कि आगे ब्रिटेन में 250,000 लोगों की मौत हो सकती है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को इस बीमारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कई बड़े फैसले किए थे। उस दौरान उन्होंने ब्रिटेन में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 55 तक पहुंचने की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री ने लोगों से पब, क्लबों और सिनेमाघरों से दूर रहने और सभी गैर-जरूरी संपर्कों और यात्रा से बचने का आह्वान किया था।