बरेली , bareilly, एनआरसी और एनपीआर का बायकॉट, सुन्नी बरेलवी मसलक, दरगाह आला हजरत , bareilly news, bareillylive,

बरेली। बरेली में उलेमाओं ने एनआरसी और एनपीआर का बायकॉट करने का निर्णय किया है। सोमवार देर रात हुई बैठक में ये फैसला लिया गया। बैठक में उलेमाओ ने केन्द्र सरकार के प्रति विरोध भी जताया। सुन्नी बरेलवी मसलक के सबसे बड़े मरकज दरगाह आला हजरत में सोमवार की देर रात तमाम उलेमा इकट्ठा हुए।

बैठक में काजी उल हिंद मुफ्ती असजाद रजा खान की अगुवाई में बुलाई गई इस बैठक में 150 उलेमाओ ने एनआरसी और एनपीआर का बायकॉट कर दिया। सभी ने एक स्वर में बायकॉट के फैसले पर मुहर लगा दी। उलेमाओ ने कहा कि एनपीआर और एनआरसी देश विरोधी है। इस दौरान उन्होंने केन्द्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। कहा कि केन्द्र सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही है। बैठक में सभी उलेमाओ ने सीएए, एनआरपी, एनआरसी का विरोध जताया।

By vandna

error: Content is protected !!