लखनऊ। देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है।राजधानी लखनऊ में एक डॉक्टर और नोएडा में एक युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही सूबे में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। इनमें से आगरा के तीन मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 14 विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।
बुधवार को लखनऊ में कोरोना वायरस का तीसरा मरीज सामने आया। यह मरीज किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) का एक वरिष्ठ डॉक्टर है जिसे गेस्ट हाउस में आइसोलेट किया गया है। एहतियात के तौर पर उनकी टीम को भी आइसोलेट किया गया है। हालांकि टीम के अन्य डॉक्टरों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। नोएडा के सेक्टर-41 निवासी 26 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह चार दिन पूर्व पत्नी के साथ इंडोनेशिया से वापस आया था। मंगलवार देर रात रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टरों ने उसे ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स में आइसोलेशन के लिए रखा है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में आगरा में 8, नोएडा में 4, लखनऊ में 3 और गाजियाबाद में 2 मरीजों में कोरोना वायरस पाया जा चुका है। मंगलवार को यूपी में 20 संदिग्ध मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया।
संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर के लिए विशेष क्लस्टर कंटेनमेंट प्लान तैयार किए जाने के साथ-साथ उन जिलों में जहां कोरोना वायरस के मरीज पाए गए हैं, विशेष अभियान चलाया जा रहा है।