बरेली, 10 फरवरी। समाजवादी पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी घोषित होने पर डा. अनिल शर्मा का पार्टी कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया। वह प्रत्याशी घोषित होने के बाद आलाकमान से मिलने लखनऊ चले गये थे और बुधवार को दोपहर बाद लौटे।
एमएलसी प्रत्याशी डा.अनिल शर्मा का रास्ते में जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ। फरीदपुर में सपा कार्यकर्ताओं ने डा.अनिल शर्मा को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। शहर के पार्टी कार्यालय पहुचते ही डा. अनिल शर्मा का जोरदार अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर लोगो ने एक दूसरे को मिठईयां खिलाकर बधाईयां दीं।
डा.अनिल शर्मा ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह सपा के सच्चे सिपाही है और वह अपने वरिष्ठ व बुजुर्ग पार्टी नेताओं का आर्शीवाद प्राप्त कर उनके आदेशों का पालन करते हुये जनता की सेवा करेगें और जो निर्देश हाई कमान से मिलेगा उसका वह पालन करेंगे। बता दें कि फिलहाल बरेली रामपुर स्थानीय निकाय सीट से बसपा, कांग्रेस और भाजपा द्वारा कोई प्रत्याशी नहीं उतारा गया है, हालांकि वर्तमान में यह सीट बसपा के कब्जे में है। यहां से केसर सिंह गंगवार एमएलसी थे। प्रमुख दलों का कोई प्रत्याशी न होने से अब तक सपा के डा.अनिल शर्मा का निर्वाचन निर्विरोध होना तय माना जा रहा है।
यहां पार्टी कार्यालय पर हुए स्वागत समारोह में विधायक अताउर रहमान, पूर्व मंत्री एवं विधायक भगवत सरन गंगवार, डा. खालिद, कदीर अहमद समेत कई प्रमुख सपा नेता शामिल रहे।