नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 84 और ट्रेनें रद कर दी हैं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ये सभी ट्रेनें 20 मार्च से 31 मार्च तक के लिए रद की गई हैं। इसी के साथ अब तक रद्द की गई ट्रेनों की संख्या 155 पहुंच गई है। रेलवे के अनुसार यात्रियों को कोई कैंसिलेशन चार्ज नहीं देना होगा उनकी टिकट की पूरी धनराशि वापस कर दी जाएगी।
दिल्ली मेट्रो की सलाह, एक सीट छोड़कर बैठें यात्री
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के दिल्ली मेट्रो प्रशासन ने भी बड़ा ऐलान किया है। मेट्रो प्रशासन ने कुछ पाबंदियां लागू कर दी हैं। साथ ही सीट छोड़कर बैठने की सलाह दी गई है। मेट्रो में सीमित संख्या में ही यात्रियों को अंदर जाने दिया जा रहा है। मेट्रो द्वारा पब्लिक अड्रेस सिस्टम के जरिए बार-बार इसकी घोषणा भी की जा रही है।
दिल्ली मेट्रो की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि यात्री
मेट्रो का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ जरूरी होने पर ही करें। इसके साथ ही मेट्रो में
सफर करते वक्त भी सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने को कहा गया है। इसके अलावा मेट्रो
में या स्टेशन पर यात्रा करते समय एक-दूसरे से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए
रखने की अपील भी की गई है।
एडवाइजरी में कहा गया है कि यात्री खड़े
होकर यात्रा न करें। साथ ही बैठते वक्त भी यात्री बीच में एक सीट छोड़कर बैठें।
इसके अलावा मेट्रो में सफर कर रहे यात्रियों की रैंडम थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही
है । खास बात यह है कि दिल्ली मेट्रो ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि जिन स्टेशनों पर
यात्रियों की भीड़ होगी यानी जहां यात्रियों के बीच 1 मीटर की अपेक्षित दूरी नहीं होगी वहां
मेट्रो नहीं रुकेगी। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों या कोरोना वायरस के लक्षण
वाले यात्रियों को यात्रा ना करने की सलाह दी गई है।