BareillyLive. आंवला। आंवला में कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने का बीड़ा व्यापारियों ने उठाया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के बैनर तले व्यापारियों ने तीन-चार लोगों की टोली बनाकर पूरे नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ जनजागरण किया। वहीं विधायक धर्मपाल सिंह ने वीडियो संदेश जारी कर लोगों से जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार को रात नौ बजे तक घर से बाहर न निकलने की अपील की।
ये टोलियां नगर के विभिन्न मोहल्ला गलियों व मुख्यमार्गो पर पहुंची तथा लोगां को निःशुल्क मास्क वितरित किये और सैनेटाइजर से लोगां के हाथ साफ कराये। साथ ही लोगों से जरूरी सतर्कता बरतने, हाथों को साबुन से धोते रहने एवं भीड़-भाड वाले स्थानों पर न जाने की अपील की।
प्रान्तीय संगठन मंत्री सुनील गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री के आवाहन पर हम सभी रविवार 22 मार्च को अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें तथा लोगां घरों से बाहर न निकलें। जनता कर्फ्यू का पालन करें तथा कोरोना की इस लडाई को मिलजुल कर लड़ें और जीतें।
वहीं विधायक धर्मपाल सिंह ने भी वीडियो जारी करके कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री के आवाहन पर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील जनता से की। कहा कि लोग अपने और अपनों को संक्रमण से बचाने के लिए घरों में ही रहें। शाम 5 बजे माननीय प्रधानमंत्री के आवाहन पर हम सभी अपने घरों के दरवाजों पर खड़े होकर 5 मिनट तक ताली व थाली आदि बजाएं।