BareillyLive.बरेली। जनता कर्फ्यू के चलते रविवार को बरेली में हर तरफ लॉकडाउन का सी तस्वीर दिखायी दी। बरेली महानगर हो या आंवला या फिर बहेड़ी सभी जगह जनता कर्फ्यू अत्यंत सफल रहा है। कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में बरेलियन्स प्रधानमंत्री मोदी के आवाहन पर उनके साथ संकल्पित दिखे।
बरेलियन्स ने जनता कर्फ्यू को सफल कर दिखा दिया कि वे एक हैं और कृत संकल्प होकर कोरोना को हराकर ही दम लेंगे। जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के बरेली के जिलाधिकारी और आला पुलिस अधिकारी तक पूरे प्रशासनिक अमले के साथ सड़क पर रहे।
हालांकि सुबह-सुबह लोग दूध-ब्रेड आदि लेने के लिएघर से निकले, लेकिन उसके बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। रोजाना सैकड़ों लोगों का अल सुबह स्वागत करता गांधी उद्यान आज इंतजार ही करता रहा। यही हाल सिविल लाइंस के पार्क हो या अग्रसेन पार्क या फिर प्रेमनगर स्थित सीआई पार्क का भी दिखा।
अधिकतर मंदिरों के कपाट भी बन्द रहे। मुख्य चौराहों के साथ ही मोहल्लों के छोटे-छोटे चौराहों पर भी पुलिस गश्त करती दिखी। हालांकि लोग नहीं निकल रहे थे। दिनभर जाम से जूझता कुतुबखाना हो या फिर श्यामगंज, चौपुला चौराहा हो या डीडीपुरम-राजेन्द्र नगर सभी जगह सन्नाटा ही पसरा दिखा।
महानगर, आशीष रॉयल पार्क, ग्रीन पार्क, मेगा सिटी, रेजीडेंसी गार्डन, नार्थ सिटी, सुपर सिटी, सन सिटी जैसी कालोनियों में भी कोई हलचल नहीं दिखी। पुराना रोडवेज स्टैण्ड से लेकर सेटेलाइट बस स्टैण्ड तक सभी जगह सूनी ही दिखायी दीं। रेलवे स्टेशन पर इक्का-दुक्का सवारी ही नजर आईं। सुबह-सुबह शहर में खुलने वाली चाय की दुकानें भी बन्द रहीं।
भमोरा में सीओ और एसडीएम ने भी की गश्त
भमोरा। प्रतिनिधि के अनुसार एसडीएम और सीओ आंवला के साथ एसओ भमोरा सौरभ सिंह ने बरेली बदायूॅ रोड के साथ आंवला-भमोरा व देवचरा, बल्लिया रोड पर गश्त कर रोड पर सैर को निकल रहे लोगां को घरों के अन्दर भेजा। यहां सड़कें सुनसान रहीं। जनता घरों में कैद रही। शाम 4 बजे लोगो ने घरों में थाली, प्लेट आदि के साथ शंखनाद किया।