मुंबई।  कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) ने नोट छूने या गिनने के बाद हाथ धोने की अपील की है। साथ ही लेनदेन के लिए ऑनलाइन एवं मोबाइल बैंकिंग का सहारा लेने और बैंक की शाखाओं में जाने से बचने को कहा है। 

आईबीए ने रविवार को सार्वजनिक नोटिस जारी कर कहा है, “करेंसी छूने या आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के बाद अपने हाथ को साबुन से कम-से-कम 20 सेकेंड तक धोएं।”  आईबीए ने “कोरोना से डरो ना, डिजिटल करो ना” नाम से एक अभियान की शुरुआत भी की है। इस अभियान के जरिए लोगों को भुगतान के लिए नोट या सिक्कों के बजाय क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

आईबीए ने कहा है कि संकट की इस घड़ी में इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और RTGS व NEFT जैसे इलेक्ट्रॉनिक भुगतान विकल्पों का इस्तेमाल किया जा सकता है। “’हम डिजिटल चैनल्स को अप-टू-डेट रखने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।” IBA ने बैंकों से कर्ज देने के लिए भी डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने की अपील की है।

आईबीए ने आश्वस्त किया है कि उसके सदस्य बैंक बिना किसी बाधा के बैंकिंग सेवाएं जारी रखेंगे। साथ ही ग्राहकों से अपील की है कि बहुत अधिक जरूतर पड़ने पर ही बैंक शाखा जाएं। उसने कहा है, “हमारे कर्मचारी भी उसी चुनौती का सामना कर रहे हैं, जो आप कर रहे हैं। हम आप से मदद का आग्रह कर रहे हैं।” जन

error: Content is protected !!