loksabha election 2019,

बरेली। लोकसभा चुनाव में 23 अप्रैल को मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के लिए रविवार को बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला प्रशासन द्वारा एक बृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां हजारों लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों से वोट डालने की अपील की। आयोजन मतदाता जागरुकता अभियान के अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी ने नेतृत्व में आयोजित किया गया था।

सुबह स्पोर्ट स्टेडियम शहर के विभिन्न स्कूलों-कालेजों, सिविल डिफेंस, स्काउड-गाइड, एन.एस.एस. आदि के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यहां ये लोग अंग्रेजी में वोट () लिखने के आकार में खड़े हुए। सभी ने लोगों से अपील की कि 23 अपै्रल को होने वाले मतदान में पर अपना वोट जरूर डालें।

इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी कार्मिक की उपस्थिति में स्कूलों-कालेजों की छात्र-छात्राओं ने गीत गाकर मतदान के लिए प्रेरित किया। यहां उपस्थित सैकड़ों लोगों को मतदान करने हेतु शपथ दिलाई गयी।

इस अवसर पर श्रेत्रीय शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक अचल मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तनुजा त्रिपाठी, जीआईसी प्रधानाचार्य अवनीश यादव, जिला विज्ञान समन्वय रवि प्रकाश शर्मा, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार एवं अनेक समाज सेवी संगठन के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!