रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के सुकमा जिले के जंगल में नक्‍सलियों के साथ मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हो गए। शनिवार को नक्‍सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद ये जवान लापता हो गए थे और उनकी शिद्दत के साथ तलाश की जा रही थी। रविवार को इनके शव बरामद कर लिये गए। बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक पी. सुंदरराज ने 17 जवानों की शहादत की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ में घायल 14 जवानों को इलाज के लिए रायपुर लाया गया है। मुठभेड़ में पांच नक्सलियों के मारे जाने की भी सूचना है। 

यह मुठभेड़ सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में हुई थी। लापता सुरक्षाकर्मियों की तलाश के लिए बड़ी संख्या में टीमों को जंगल में भेजा गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह खोजी दल के सहयोग के लिए सुरक्षा बल के जवानों को भी भेजा गया। आखिरकार इस सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बल के 17 जवानों के शव बरामद कर लिये गए।

घायल जवानों को हेलिकॉप्टर से रायपुर लाकर रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल 14 जवानों में से तीन की हालत नाजुक बताई ताती है। इस घटना के बाद मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों के साथ आपात बैठक की।

भाजपा नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “सुकमा में नक्सली हमले में कई वीर सपूतों के शहीद होने के समाचार से अत्यंत दुःखी हूं। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं! विनम्र श्रद्धांजलि! देश अपने सपूतों के बलिदान को नहीं भूलेगा, इन दरिंदों को सबक सिखायेगा।”

error: Content is protected !!