कोरोना वायरस के खिलाफ जंग, जनता कर्फ्यू , बरेली : जनता कर्फ्यू में शहर से लेकर गांव तक पसरा सन्नाटा, बरेली, bareillylive, bareilly news,

BareillyLive.बरेली। रविवार को जनता कर्फ्यू के बीच समूची बरेली ने कोरोना के सैनिकों को सैल्यूट किया। प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर जिले लाखों नागरिकों ने शाम 5 बजे तालियां और थालियां बजायीं तथा शंखनाद कर घण्टे भी बजाये। दिन भर की खामोशी के बाद शाम को शहर का वातावरण सकारात्मक ध्वनियों से गूंज गया। हालांकि दिन में जनता कर्फ्यू के कारण पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा। सिर्फ पुलिस की गाड़ियों और एम्बुलेन्स की आवाजें ही सुनाई दे रही थी।

शाम पांच बजते ही पूरा शहर से लेकर गांव तक हवा में सकारात्मक ध्वनियां गूंज उठीं। कोई गली, कोई सड़क, कोई मोहल्ला, या कॉलोनी ऐसी नहीं बची जहां से आवाजें न आ रही हों। लोगों ने ताली, थाली, शंख, घंटी घंटे आदि बजाकर कोरोना से लड़ाई लड़ रहे योद्धाओं का अभिनन्दन किया।

खास बात ये कि प्रधानमंत्री मोदी ने तो सिर्फ 5 मिनट की अपील की थी मगर लोग अपने घर के दरवाजे, छतों, बालकोनी-गली आदि आदि में खड़े होकर 15 से 20 मिनट तक थालियां और शंख बजाते रहे।

जनप्रतिनिध्यिं और उद्यमियों ने भी बढ़ाया उत्साह

शहर के गणमान्य लोग भी आम आदमी के साथ प्रधानमंत्री मोदी की अपील का पालन करते दिखे। केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने अपनी पत्नी सौभाग्यवती गंगवार और व्यापारी नेताओं के साथ भारत सेवा ट्रस्ट के बाहर शंख और घंटी बजायी। उद्यमी घनश्याम खंडेलवाल और उनकी पत्नी रागिनी खंडेलवाल ने शंख घंटी बजाई। सेलेक्शन प्वाइंट के एमडी नरेन्द्र गुप्ता ने भी अपने परिवार के साथ शंख घंटी बजाई।

रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉ केशव अग्रवाल ने परिवार के साथ शंखनाद किया। अशोका फोम परिवार ने भी एक साथ खड़े होकर शंख बजाया। सीए राजेन विद्यार्थी, व्यापारी नेता राजेंद्र गुप्ता, व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य पवन अरोड़ा समेत तमाम गणमान्य लोगों परिजनों के साथ शंखनाद किया।

बच्चों में दिखा जबर्दस्त उत्साह

शाम पांच बजे ताली, थाली, शंख आदि बजाने का उत्साह बच्चों के साथ-साथ बड़ों में भी नजर आया। कुछ मोहल्लों में तो लोग पांच बजने से पांच-दस मिनट पहले ही छतों पर चढ़कर विभिन्न तरह की आवाज निकालने लगे। कुछ बच्चों ने कई जगह जमकर डांस भी किया। बच्चों ने खूब थालियां बजायीं और शंख भी बजाने के प्रयास किये।

By vandna

error: Content is protected !!