बरेली में लॉकडाउन का उल्लंघन, पुलिस की अनोखी कार्रवाई, बरेली , lockdown in bareilly, Bareilly news, Bareilly live,

बरेली। बरेली शहर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने अनोखी कार्रवाई की। उन पर न तो लाठी फटकारी और न ही गाली-गलौज की। पुलिस ने ऐसे लोगों से उनके ही मुंह से उन्हें ‘समाज का दुश्मन’ कहलवाया। ऐसा ही एक लिखा एक कागज उनके हाथ में देकर उनका फोटो खींचा और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जो कागज का पम्फलेट ऐसे लोगों के हाथों में पकड़ाकर फोटो खींचे हैं उन पर लिखा है कि ‘‘मैं समाज का दुश्मन हूं। मैं घर पर नहीं रहूंगा।’’

बरेली जिले के ग्रामीण इलाकों में भी बिना वजह बाइकों से घूम रहे लोगों पर पुलिस ने सख्ती बरती। कहीं-कहीं युवाओं को मुर्गा बनाया तो कहीं लाठियां भी फटकारनी पड़ीं। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बरेली समेत 15 जिलों में लॉकडॉउन घोषित किया था। रविवार को जनता कर्फ्यू में लोगों ने पूर्ण सहयोग दिया था।

सरकार ने ऐसे ही सहयोगी अपेक्षा इस लॉकडाउन में की है। लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए शहर और कस्बों के चौराहों के साथ-साथ प्रमुख मोहल्लों में भी पुलिस तैनात की गई है।

डीएम ने की घरों में ही रहने की अपील

जिलाधिकारी नीतिश कुमार ने एक ऑडियो जारी कर लोगों से घरों में रहने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि लॉक डाउन में अति आवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकलें। दवाइयों, सब्जी और राशन आदि की दुकानें खुली हैं। उन्होंने कहा कि यह लॉकडाउन जनता की सुरक्षा के लिए ही है। यदि लोग इसका पालन नहीं करेंगे तो समस्या खड़ी हो सकती है।

By vandna

error: Content is protected !!