BareillyLive.बरेली। बरेली के खुशलोक अस्पताल के निदेशक डॉ. विनोद पागरानी ने कोरोना की गंभीरता लोगों को समझायी है। डॉ. पागरानी ने एक विस्तार से वर्तमान परिस्थितियों में सतर्कता ही कोरोना के संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय है। उन्होंने जो बताया उसके अनुसार अगर सतर्कता से चूक गये तो हालात कितने विषम हो सकते हैं, इसकी कल्पना करना भी रुह को कंपा देता है। देखिये पूरा वीडियो और समझिये मामले की गंभीरता, सतर्क रहिए, घर में रहिए, सुरक्षित रहिए और समाज व देश को भी सुरक्षित रखने में सहयोग कीजिए।