BareillyLive. भमोरा। क्षेत्र के एक ग्रामीण ने गृह क्लेश से तनाव में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह दो दिन पहले ही बाहर से लौट था। ग्रामीण के आत्महत्या करने पर परिवार में मचा कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बरेली के भमोरा क्षेत्र के ग्राम बिछुरैया निवासी रवि पुत्र कवुंर पाल उम्र 35 वर्ष मंगलवार को मथुरा से लौटा था। रवि मथुरा में राज मिस्त्री का काम करता था। मंगलवार षाम पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद होने पर बल्लिया बाजार जाने की बात कह कर गया था। देर शाम भाभी को फोन कर बताया मैं टेन्शन में हूं, मुझे फोन न करना। इसके बाद परिवार वाले देर रात तक खोजते रहे लेकिन वह नहीं मिला।
सुबह पड़ोसी गांव कटका रमन निवासी किशन पुत्र पूरन लाल के गेंहू के खेत में बकैना के पेड़ पर खेत की बाउन्ड्री के लिए बांधी गई रस्सी से फांसी लगा ली। सुबह परिजनों ने फिर खोजा तो रवि का शव पेड़ पर लटक रहा था। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव उतार पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा। पत्नी नीरज का रो-रोकर बुरा हाल था। ग्रामीणों ने बताया रवि का शादी को 10 वर्ष हो चुके थे।