श्रीनगर। दुनिया भर में कोरोना वायरस के कहर के बीच जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 महामारी से मौत का पहला मामला सामने आया है। जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से 65 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है। जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव रोहित कंसल ने बताया कि श्रीनगर में एक 65 साल के बुजुर्ग की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई। उनके संपर्क के चार और लोग कल कोरोना के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।