नई दिल्ली। भारत सरकार ने कोरोना वायरस (COVID-19) के चलते लागू किए गए लॉकडाउन के मद्देनजर लोगों के घरों तक दवाएं पहुंचाने की इजाजात दे दी है। स्वस्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि भारत के गजट में इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने लोगों तक दवाइयां पहुंचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। केंद्र सरकार ने फैसला kfया है कि अब लोगों के घरों तक दवाइयां पहुंचाई जाएगी। इस फैसले को लागू करने के लिए सरकार जल्द ही गजट जारी करेगी। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की है, जिसके चलते लोगों को घरों से बाहर निकलने से मना किया गया है। इस वजह से लोग दवाई की कमी की दिक्कत को झेल रहे हैं। इसी परेशानी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने दवाइयां सीधे घरों में पहुंचाने का फैसला लिया है।
गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की स्थिति गंभीर होती जा रही है, गुरुवार को देश में 4 लोगों की इस संक्रमण की वजह से मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से देश में अभी तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 649 हो गए हैं।
कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में बुधवार से 21 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात इसकी घोषणा करते हुए लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने को कहा था। उन्होंने कहा कि यह लॉकडाउन कर्फ्यू जैसा ही होगा। हालांकि, जरूरी सेवाएं पहले की तरह ही चलती रहेंगी। इसको लेकर गृह मंत्रालय ने छह पन्नों की गाइडलाइन भी जारी की है।