कोरोना से जंग, कपिल शर्मा ने दान किये 50 लाख रुपये, fight against corona virus, -kapil-sharma-contributes-rs-50-lakh,

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona Virus) से जंग में सारा विश्व जूझ रहा है। भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने कोरोना के खिलाफ जंग में मदद को सामने आये हैं। कपिल शर्मा ने 50 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष (PMRF) में जमा कराने की घोषणा की है।

कपिल शर्मा ने गुरुवार दोपहर ट्वीट कर लिखा, ’यह समय उन लोगों के साथ खड़े होने का है, जिन्हें हमारी जरूरत है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए मैं 50 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करा रहा हूं।’

मशहूर कॉमेडियन ने आगे लिखा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि घर के अंदर ही रहें और सुरक्षित रहें। कपिल ने इस ट्वीट में पीएम मोदी को टैग किया है और जयहिंद, पीएमरिलीफफंड के हैशटैग का इस्तेमाल किया है।

बता दें कि कोरोना वायरस के अब तक भारत में 649 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, दुनियाभर में साढ़े चार लाख लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर अपने ताजा आंकड़ों में जानकारी दी कि देश में अभी तक कोरोना से 13 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में तीन लोगों की मौत हुई, गुजरात में दो जबकि मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, कर्नाटक, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

By vandna

error: Content is protected !!