कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी , राहुल गांधी, सुप्रीम कोर्ट में राहुल ने खेद व्यक्त किया, BJP, Rahul gandhi, Congress, rahul gandhi in sureme court, raffale case,

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर राफेल मामले में फैसले पर अपनी टिप्पणियों के लिए खेद जताया है। राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने चुनाव प्रचार के जोश में टिप्पणी की थी जिसका राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों ने दुरुपयोग किया। सुप्रीम कोर्ट ने बीती 15 अप्रैल को राहुल गांधी को निर्देश दिया था कि वह 22 अप्रैल तक इस मामले में अपना स्पष्टीकरण दें।

गौरतलब है की मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के नेतृत्व वाली पीठ ने स्पष्ट किया था कि राफेल फैसले पर मीडिया में आयी राहुल गांधी की टिप्पणी में गलत तरीके से सुप्रीम कोर्ट का हवाला दिया गया था। कोर्ट ने इस संबंध में भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी की ओर से दायर याचिका पर राहुल गांधी से स्पष्टीकरण मांगा था। इस मामले पर सुनवाई मंगलवार को होगी।

लोकसभा सदस्य मीनाक्षी लेखी ने अपनी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने अपनी व्यक्तिगत टिप्पणियों को सुप्रीम कोर्ट के मुंह में डाला है और इस तरह उन्होंने गलत धारणा पैदा करने का प्रयास किया। मीनाक्षी लेखी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने पीठ से कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कथित रूप से टिप्पणी की, ”अब सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया कि चौकीदार चोर है।”

error: Content is protected !!