कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी , अमेठी , loksabha election 2019, rahul gandhi, amethi,

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी को सोमवार को बड़ी राहत मिली है। उत्तर प्रदेश के अमेठी के रिटर्निंग ऑफिसर ने जांच के बाद कांग्रेस अध्‍यक्ष द्वारा अमेठी से भरे गये चुनाव नामांकन पत्र को वैध ठहराया है। इससे राहुल गांधी अब अमेठी सीट से भी चुनाव लड़ सकेंगे।

दरअसल राहुल गांधी केरल के वायनाड के अलावा यूपी के अमेठी से भी चुनाव लड़ रहे हैं। उन्‍होंने अमेठी में अपना जो नामांकन पत्र दाखिल किया था, उस पर वहां से ही निर्दलीय प्रत्‍याशी ध्रुवपाल कौशल ने आपत्ति दर्ज कराई थी। उनके अनुसार राहुल गांधी ने अपने नामांकन पत्र में गलत जानकारी दी थी. ध्रुवपाल ने रिटर्निंग आफिसर से इसकी जांच करने की मांग की थी। इस पर रिटर्निंग ऑफिसर ने राहुल के नामांकन पत्र की जांच 22 अप्रैल तक टाल दी थी।

ध्रुव लाल ने राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठाते हुए उनके नामांकन पत्र की जांच की मांग की थी। उनके वकील रवि प्रकाश का कहना था कि ब्रिटेन की एक रजिस्‍टर्ड कंपनी के दस्‍तावेजों में उन्‍होंने अपनी ब्रिटिश नागरिकता का उल्‍लेख किया है और गैर भारतीय देश में चुनाव नहीं लड़ सकता है। रवि प्रकाश का कहना था कि राहुल के शैक्षणिक सर्टिफिकेट में भी कई गलतियां हैं।

error: Content is protected !!